एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपने पति और माता-पिता के साथ लेह में गुरु नानक देव जी को समर्पित पत्थर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर दर्शन किए। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। बता दें, इससे पहले भी एक्ट्रेस ने लद्दाख के लेह से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जिसमें वह कहीं अपनी मां के साथ कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं तो कहीं पहाड़ों के बीच चाय की चुस्कियां लेती।
#YamiGautam #PattharSahibGurudwara #Leh #LadakhDiaries #ThikseyMonastery #YamiGautamNews #YamiGautamInstagram #YamiGautamNewPhoto #YamiGautamvisitPattharSahibGurudwara #PattharSahibGurudwarainLeh #PattharSahibGurudwaraFamilyTrip #PattharSahibGurudwaraInstaPost