भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा अक्षरा सिंह ने 30 अगस्त को अपना 32वां बर्थडे सेलीब्रेट किया। इस मौके पर लोगों ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली स्टार ने भी सभी आभार जताने में देरी नहीं की। रविवार को उन्होंने सभी को बर्थडे विशेस के लिए एक पोस्ट कर थेंक्यू कहा। अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका ट्रडिशनल अंदाज और उनके चेहरे की सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। तस्वीरों में उनका महादेव के लिए श्रद्धा भाव साफ झलक रहा है। उनके इस खास पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
#AksharaSingh #BhojpuriCinema #BirthdayVibes #TraditionalLook #WhiteSaree #RedChunari #MahadevBlessings #TempleDiaries #NoMakeupLook #NaturalBeauty #CelebrityStyle #IndianActress #SpiritualVibes #DevotionalTouch #FloralEmbroidery #InstagramUpdate #FanLove #BirthdayPost #CulturalVibes #ThankfulHeart #HarHarMahadev #SocialMediaBuzz