Surprise Me!

सड़क दुर्घटना में ब्रेन डेड इकलौते भाई के अंगों का बहनों ने किया दान

2025-08-31 1,510 Dailymotion

अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में और एक ब्रेनडेड मरीज के अंगों से चार लोगों को नया जीवन मिला। ब्रेनडेड मरीज दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। बहनों ने अपने पिता, चाचा व अन्य सदस्यों की सहमति से अंगों का दान किया। इनका कहना है कि ब्रेनडेड भाई के अंगों से जरूरतमंदों को नई जिंदगी मिल जाएगी , यही भाई के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।