मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं पर दिए गए अमर्यादित बयान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और जीतू पटवारी के पुतले फूंके गए।
#JituPatwari #WomenRespect #BJPMahilaMorcha #MPPolitics #CongressControversy #RahulGandhi #ShamefulRemarks #StandWithWomen #PoliticalProtest #EffigyBurning #RespectWomen #BJPVsCongress