Surprise Me!

SCO समिट से पीएम मोदी ने पाक को घेरा, पहलगाम हमले की निंदा की

2025-09-01 4 Dailymotion

पीएम मोदी ने तियानजिन में हुई एससीओ समिट के शिखर सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाक को घेरते हुए कहा कि हमें स्पष्ट और एक ही सुर में कहना होगा कि आतंकवाद पर किसी भी तरह का डबल स्टैंडर्ड स्वीकार्य नहीं होगा। पीएम मोदी के बयान के बाद देश में सियासी घमासान शुरू हो गया। बीजेपी ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान को भारत की जीत बताया है।


#PMModi #SCOSummit2025 #PahalgamAttack #FightTerrorism #NoDoubleStandards #IndiaAgainstTerror #ModiAtSCO #BJPSupport #RegionalSecurity #IndiaFirst #TerrorismHasNoReligion #DiplomacyInAction