Surprise Me!

बिहार के शेखपुरा में मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा डायलिसिस सेंटर

2025-09-01 9 Dailymotion

शेखपुरा, बिहार: बिहार के शेखपुरा सदर अस्पताल में बना डायलिसिस सेंटर गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि यहां मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) के तहत मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं दी जाती हैं। इससे मरीजों को महंगे इलाज से छुटकारा मिल गया है। इस केंद्र में डायलिसिस होने से मरीजों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ता जिससे यात्रा का समय बचता है और उन्हें अपने घर के करीब ही बेहतरीन सुविधा मिल जाती है। यह केंद्र गरीब किडनी मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हुआ है


#PMNDP #FreeDialysis #SheikhpuraSadarHospital #AccessibleHealthcare #KidneyCare #RuralHealth #DialysisForThePoor #SaveLives