सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और मानसून अभी भी राजधानी जयपुर पर मेहरबान है। आज अलसुबह हुई तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। सवेरे से ही आसमान में काली घटाएं छाई हैं। रिमझिम बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं राजस्थान की बात करें तो आज भी कई जिलों में सवेरे बादल छाए हुए हैं।