मुंबई, महाराष्ट्र: मराठा नेता मनोज जरांगे मुंबई के आजाद मैदान में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक जुटे हुए हैं। वे मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत अभी तक विफल रही है। वहीं कोर्ट ने मनोज जरांगे को मैदान खाली करने का आदेश दे दिया है।
#MarathaReservation #ManojJarange #AzadMaidan #HungerStrike #ReservationDemand #MarathaProtest #JusticeForMarathas #MumbaiProtest #MarathaRights