केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शशि थरूर देश के बारे में सोचते हैं लेकिन उनकी पार्टी उन्हें बोलने की आजादी नहीं देती। ऐसे में किरेन रिजिजू के बयान से कांग्रेस में सियासी हलचल मच गई है। वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#KirenRijiju #ShashiTharoor #IndianPolitics #PoliticalControversy #FreedomOfSpeech #CongressParty #BJPVSCongress #Tharoor #ParliamentDebate #PoliticalBuzz #RijijuOnTharoor #OppositionVoices #DelhiPolitics #PartyPolitics #IndiaSpeaks