Surprise Me!

सादगी और स्टाइल का संगम: Genelia Deshmukh ने शेयर किया style और culture का परफेक्ट combination

2025-09-02 17 Dailymotion

बॉलीवु़ड की मशहूर एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ीं रहती हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर कभी अपने पति रितेश देशमुख और फ्रेंड्स के साथ फनी वीडियोज को तो कभी लाइफ के खास पलों को शेयर करती हैं, जिन्हें लोंग बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में जेनेलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। जिनमें वे ट्रडिशनल लुक में नजर आ रहीं है। उन्होंने डीप मजेंटा कलर का इंडियन ड्रेस को मैंचिंग दुपट्टे से पेयर किया हुआ हैं, जो व्हाइट, गोल्ड और ग्रीन कलर के इंट्रीकेट पैटर्न डिजाइन में है। पायल, रिंग, और ब्रेसलेट ज्वैलरी के साथ हेयर्स में पिंक फ्लोवर उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है। वे इस लोंग और फ्लोई ड्रेस में स्माइल के साथ ग्रेसफुली पोज देते नजर आ रहीं हैं। ओवरऑल वार्म लाइट में उनका ये लुक कल्चरल और एलीगेंट दिख रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया ने साल 2003 में आई फिल्म "तुझे मेरी कसम" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में वे आमिर खान के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नज़र आई थीं।


#GeneliaDeshmukh #BollywoodBeauty #TraditionalLook #MagentaVibes #IndianOutfit #EthnicWear #FloralStyle #ElegantVibes #GracefulLook #CelebrityStyle #InstaFashion #ActressGoals #StyleInspiration #CulturalElegance #DesiLook #ViralPics #FashionDiaries #BeautyGoals #GreenHearts #InstaStar #TrendyLook #LatestPhotoshoot #IANS