Trump Advisor On India: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navvaro) ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर विवादित टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने भारत के 'ब्राह्मण' जाति को फायदा उठाने वाला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय रिफाइनर सस्ता रूसियन तेल खरीदकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, जिससे देश को नुकसान हो रहा है। नवारो के इस बयान पर अब चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का बयान सामने आया है.
#TrumpTariff #PeterNavarro #Trump #TrumpTariffOnIndia #BreakingNews
~PR.89~ED.106~GR.122~HT.96~