Surprise Me!

swm news: पानी के बहाव से थमे बसों के पहिए, लाखों की लग रही चपत

2025-09-03 33 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. अतिवृष्टि के बाद जिले में नदियों की रपट पर पानी का तेज बहाव बस संचालकों के लिए भी जी का जंजाल बना है। सड़क मार्गों पर पानी के तेज बहाव व टूटी सड़कों से जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक रूटों पर रोडवेज व निजी बसों के पहिए थमे है। इससे रोडवेज व निजी बसों को प्रतिदिन लाखों के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। हालात यह है कि लोगों को कई किलोमीटर चक्कर काटकर गंतव्य पर जाना पड़ रहा है।

सवाईमाधोपुर से वाया शिवाड़, जयपुर, सवाईमाधोपुर से कोटा एवं सवाईमाधोपुर से गंगापुरसिटी क्षेत्र में बनास व मोरेल नदी रपट पर पानी का बहाव हो रहा है। इन मार्गों पर सड़क मार्ग भी भारी बारिश से जगह-जगह से टूट गए हैं। ऐसे हालात में बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

दस दिन से बाधित सवाईमाधोपुर-शिवाड़ मार्ग

रोडवेज प्रशासन की ओर से सवाईमाधोपुर डिपो से शिवाड़ वाया निवाई-जयपुर के लिए प्रतिदिन सुबह सात बजे चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड से रोडवेज बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन बनास रपट पर पानी का बहाव होने से करीब दस दिन से सड़क मार्ग बंद है। इससे रोडवेज के साथ निजी बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद है। यात्रियों को मजबूरन ट्रेन से या सवाईमाधोपुर से बौंली-जामडोली होते हुए लंबा चक्कर काटकर शिवाड़ पहुंचना पड़ रहा है।

इन बसों का संचालन भी ठप

पानी के बहाव व क्षतिग्रस्त सड़क के चलते सवाईमाधोपुर से कोटा की दो रोडवेज बसें भी बंद हैं। सवाईमाधोपुर से कोटा के लिए पहली बस सुबह नौ बजे एवं दूसरी बस सुबह दस बजे रवाना होती थी। ये दो बसें कई दिनों से बंद हैं। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर से गंगापुरसिटी के लिए एक बस सुबह छह बजे जाती थी, लेकिन इसको डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। इस बस को सवाईमाधोपुर से वाया लालसोट गंगापुरसिटी होते हुए धौलपुर तक चलाया जा रहा है।

खण्डार मार्ग पर भी आवागमन प्रभावित

सवाईमाधोपुर के नेशनल हाईवे 552 स्थित बोदल पुलिया भारी बारिश के चलते दूसरी बार टूट गई है। तेज बहाव में पुलिया के बह जाने से खंडार और सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग बाधित है। इससे खण्डार वाया श्योपुर जाने वाली दो रोडवेज बस लंबे समय से बंद हैं। सवाईमाधोपुर से खण्डार-श्योपुर के लिए पहली बस पौने बारह बजे एवं दूसरी बस शाम साढ़े चार बजे झरेल के बालाजी होते हुए खण्डार जाती थी, जो कई दिनों से बंद है।


टोंक में भारी बारिश से बीसलपुर बांध के गेट खोलने एवं ईसरदा बांध से पानी की आवक होने से डिडायच बनास-रपट पर पानी बह रहा है। इससे करीब दस दिन से वाहनों की आवाजाही बंद है। इससे बरवाड़ा ब्लॉक के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों का सपर्क टूट गया है। गौरतलब है कि चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ और जयपुर जाने के लिए वाहन चालकों को बनास नदी पार करनी पड़ती है। ऐसे में तहसील व जिला मुयालय से सपर्क टूटने से तीन दर्जन गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर से कोटा, गंगापुरसिटी, खण्डार मार्गों पर दर्जनों गांवों का सपर्क टूट गया है।

इनका कहना है...
बनास व चबल नदी में पानी के बहाव होने व सड़कें क्षतिग्रस्त होने से सवाईमाधोपुर से शिवाड़, कोटा व गंगापुरसिटी व खंडार जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन बंद है। पानी का बहाव उतरने के बाद बसों का फिर से संचालन शुरू किया जाएगा।

पीयूष जैन, मुय प्रबंधक, रोडवेज डिपो सवाईमाधोपुर