Surprise Me!

कॉलोनियों में घुसा यमुना नदी का पानी, डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने कहा ‘तैयारी पूरी है’

2025-09-03 5 Dailymotion

दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं यमुना नदी से सटी कॉलोनियों में पानी भर गया है। इस दौरान दिल्ली डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने नदी का जायजा लिया और लोगों का आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के साथ ही नोएडा में भी प्रशासन ने अलर्ट मोड जारी कर दिया है।

#YamunaFlood #DelhiFloods #FloodAlert #RisingWaterLevel #PraveshVerma #DelhiRain #Monsoon2025 #WaterCrisis #FloodPreparedness #UrbanFlooding #DelhiUpdates #NoidaAlert #StaySafeDelhi #YamunaRiver #DisasterManagement