Surprise Me!

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस Akshara Singh के खूबसूरत साड़ी लुक ने जीता फैंस का दिल!

2025-09-03 21 Dailymotion

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ न सिर्फ कनेक्ट होती हैं बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी खास अपडेट्स भी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रीम कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने येलो कलर का ब्लाउज पेयर किया है।


#AksharaSingh #BhojpuriActress #BhojpuriCinema #AksharaSinghNews #AksharaSinghInstagram #AksharaSinghInstaPost #BhojpuriActressAksharaSingh #AksharaSinghNewSong #AksharaSinghSareeLook #AksharaSinghCreamSaree