राजधानी जयपुर पर इन दिनों मेघ पूरी तरह से मेहरबान हैं। मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। आज सवेरे भी रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। इससे मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वी अंचल व हाड़ौती अंचल के कई जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट है। मेवाड़ अंचल में भी बारिश का दौर सक्रिय रहने की संभावना है।