Surprise Me!

सागर आर्ट्स के निर्माता Prem Sagar को फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि

2025-09-04 10 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: मशहूर फिल्म निर्माता और रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का 31 अगस्त की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे सागर आर्ट्स के जरिए अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे थे। पुणे के FTII से पढ़ाई करने वाले प्रेम सागर ने पर्दे के पीछे कई यादगार प्रोजेक्ट्स पर काम किया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। प्रेयर मीट में कई फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


#PremSagar #Ramayan #SagarArts #Filmmaker #Cinematographer #FTII #RamAnandSagar #IndianTelevision #MythologicalShows #TVProducer #LegendaryFilmmaker #BollywoodNews #Tribute #PrayerMeet #BollywoodIndustry #FilmFraternity #ShivSena #SanjayNirupam #DeepakParashar #SunilPal #TarunKhanna #AsitKumarrModi