Surprise Me!

Video: लोक देवता बाबा रामदेव समाधि के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

2025-09-04 213 Dailymotion

लोक देवता बाबा रामदेव समाधि के दर्शन को लेकर इन दिनों बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों के साथ पंजाब और हरियाणा राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु गुरुवार को रेलों और बसों से भारी संख्या रामदेवरा पहुंचे। इन दिनों बाबा रामदेव का मेला इन दिनों पूरे परवान के साथ चल रहा है। मेला समापन के अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बाबा रामदेव का मेला गत माह 25 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुरू हुआ था,जो 7 सितंबर को पूर्णिमा को संपन्न होगा। इन दिनों बड़े भंडारों और सेवा समितियों ने अपने साजो सामान को समेट लिया है और इनमें से कई रवाना हो चुके है। देश भर से आए व्यापारी इन दिनों अपने प्रतिष्ठानों पर व्यापार करने में जुटे है।