सरस दूध दर को लेकर सचिव नाराज, 5 दिन का अल्टीमेटम #rajsamandnews #sarasmilk #jaivardhannews #rajsamand
राजसमंद जिले में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के समस्त समिति सचिव की कुरज के पास खंडेल में स्थित भदेसर भैरूजी मंदिर परिसर में बैठक में डेयरी द्वारा की जा रही अनैतिक कटौती, दरों में विरोधाभास को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही सरस डेयरी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर को मौके पर बुलाया गया और सभी सचिवों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। अध्यक्ष गुर्जर ने नई दर सूची से अनभिज्ञता व्यक्त की। उसके बाद अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर के साथ सभी समिति सचिव डेयरी कार्यालय में प्रबंध निदेशक से मिले और विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 5 दिन की समयावधि में डेयरी संघ द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो समस्त सचिव हड़ताल करेंगे, जिसके लिए उत्पन्न परिस्थिति के लिए प्रबंध निदेशक ही जिम्मेदार रहेंगे।