पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को विशेष सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों और मार्शलों के बीच झड़प हो गई। झड़प के बाद बीजेपी विधायक और चीफ व्हिप शंकर घोष सहित पांच विधायकों को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया। विधानसभा स्पीकर के इस एक्शन बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है।
#WestBengalAssemblysuspension , #ShuvenduAdhikarisuspension , #Bengalimigrantsissue , #BJPprotestWestBengal , #TrinamoolCongressgovernment , #Assemblyspecialsession , #BratyaBasucontroversy