Surprise Me!

IANS Exclusive: Sandipta Sen ने पर्सनल लाइफ से लेकर अपकमिंग टीवी शो 'Sampoorna' के खोले राज!

2025-09-05 2,230 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस संदीप्ता सेन ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग टीवी शो 'संपूर्ण' के बारे में बात की। इसी के साथ एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान के मजेदार पलों को शेयर करते हुए बताया कि शो में एक बार एक सीन था। जिसमें उन्हें गिरना था और उनके सह-कलाकार आकाश को उन्हें पकड़ना था। लेकिन गलती से वह चूक गए और एक्ट्रेस सचमुच गिर गई! एक्ट्रेस ने आगे बताया कि खुशकिस्मती से मुझे चोट नहीं आई और यह हम सबके लिए एक बहुत ही मजेदार पल बन गया। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की।


#interview #SandiptaSen