भोजपुरी फिल्म 'लव और राजनीति', 'ट्रक ड्राइवर', 'दबंग आशिक', और 'लावारिस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुकीं एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सोशल मीडिया का ट्रेंड फॉलो करते हुए हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह शानदार एक्सप्रेशन के साथ 'जुत्ती मेरी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में अंजना ने ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी के साथ कंप्लीट किया है।
#AnjanaSingh #AnjanaSinghInstagram #AnjanaSinghInstaPost #AnjanaSinghtrendingVideo #BhojpuriActressAnjanaSingh #AnjanaSinghDanceVideo