जैसे ही रामायण का जिक्र होता है वैसे ही सबसे पहले लोगों के मन में माता सीता का किरदार आता है। इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपनी सादगी और अभिनय से हर घर में खास जगह बनाई। आज भी वह अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह राजस्थानी राजपूत परिधान में नजर आ रही हैं। वीडियो में दीपिका राजस्थानी राजपूत परिधान में सजी-धजी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
#DeepikaChikhalia #DeepikaChikhaliaInstagram #DeepikaChikhaliaInstaPost #DeepikaChikhaliaNewPost #DeepikaChikhaliainRajasthaniPoshak #DeepikaChikhaliaRajasthaniLook #Ramayan'sSitaDeepikaChikhalia #DeepikaChikhaliainTraditionalAttire