भारत और पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं। ट्रंप ने अब पीएम मोदी को महान व्यक्ति बताया है। साथ ही उन्होंने भारत के भविष्य के लिए भी अच्छा मित्र बताया है। ट्रंप के इस बयान पर पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि ''मैं राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूं और उसी भावना के साथ जवाब देता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बेहद सकारात्मक व दीर्घकालिक समग्र व वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।", दोनों नेताओं के बीच की इस बातचीत पर भारत में नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं...
#pmmodisreactionontrump, #donaldtrump, #pmmodidonaldtrump, #tariffdispute #indiaandamerica, #indiaamericarelations