Surprise Me!

पाम ऑयल मिलावट की आशंका पर साढ़े पांच टन घी जब्त

2025-09-06 270 Dailymotion

अहमदाबाद. बनासकांठा जिले के चंडीसर स्थित एक गोदाम में छापा मारकर मिलावटी घी की आशंका पर साढ़े पांच टन घी जब्त किया है। घी के दो नमूने लेकर जांच में भेज गए। खाद्य एवं औषध विभाग (एफडीए) को आशंका है कि घी में पाम ऑयल मिलाया जाता है।