बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां दुलारी खेर के साथ मजेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद भी आते हैं। वहीं, एक्टर है हाल ही में एक नया वीडियो अपना मां के साथ शेयर किया है। जिसमें वे अपनी मां और बड़े भाई राजू खेर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एंटरटेनमेंट से भरपूर है। वीडियो की शुरुआत अनुपम खेर की मां दुलारी से होती है, जिनसे अभिनेता बड़े ही प्यार से पूछते हैं, "क्या सोच रही हो माता?"
#AnupamKher #AnupamKherInstaPost #AnupamKher'sMotherVideo #AnupamKherMotherDulari #AnupamKherchitchatwithmother #DulariKher #BollywoodActorAnupamKher #BollywoodCelebs #AnupamKherInstaPost