Surprise Me!

मिलिंद सोमन बने नमो युवा के ब्रांड एंबेसडर, कहा- फिटनेस का मतलब है काम करते रहना

2025-09-07 1,553 Dailymotion

दिल्ली: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा 21 सितंबर को ‘नमो युवा रन’ का आयोजन करेगा। देश के 75 स्थानों पर 10 लाख से ज्यादा युवा इसमें शामिल होंगे। इससे युवाओं को नशे से दूर कर ‘नशा मुक्त भारत’ का मैसेज देना है। एक्टर और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को नमो युवा का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। इस पर उन्होंने बताया फिटनेस का मतलब होता है कि काम करते रहना। प्रधानमंत्री मोदी जी को ये अच्छा बर्थडे गिफ्ट होगा। उन्होंने आगे बताया की ‘अगर प्रधानमंत्री जी कहते कि स्वास्थ्य बहुत जरूरी है, तो सबको कहना चाहिए। ये जो युवाओं के लिए मैसेज है वो वास्तव में पेरेंट्स के लिए भी होना चाहिए।”  


#milindsoman #bollywood #celebrity